जातिगत गानों को लेकर विवाद कसे लेका कांवड़ियों और पुलिस के बीच नोकझोंक

 मेरठ।  दौराला टोल प्लाजा पर  कांवड़ यात्रा के दौरान तनाव की स्थिति बन गई। गाजियाबाद से आ रहे कांवड़िए अपनी गाड़ी में जातिगत गाने डीजे पर तेज आवाज में बजा रहे थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डीजे बंद कराने का प्रयास किया। इस दौरान कांवड़ियों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई। कांवड़िए डीजे बजाने पर अड़े रहे। पुलिस धार्मिक आस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रयासरत थी।

पुलिस ने धैर्य से काम लेते हुए कांवड़ियों को समझाया। उन्हें बताया कि जातिगत गाने यात्रा की मर्यादा और प्रशासनिक नियमों के विरुद्ध हैं। समझाइश के बाद डीजे बंद करवाया गया। इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई और कांवड़िए अपनी यात्रा पर आगे बढ़ गए।स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने पुलिस के शांतिपूर्ण समाधान की सराहना की। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के दौरान अशोभनीय और भड़काऊ गानों पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है। यह कदम यात्रा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उठाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts