शील कुंज प्रकरण 

 संघर्ष समिति गठित, बिल्डर को अल्टीमेटम

मेरठ। शीलकुंज रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कॉलोनी की बदहाल बुनियादी सुविधाओं और बिल्डर की लापरवाही के खिलाफ बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह गंभीर मुद्दा भी उठाया गया कि कॉलोनी में मेरठ विकास प्राधिकरण की गाइडलाइन के नियमानुसार आवश्यक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं बनाया गया। 

इसके चलते कॉलोनी का गंदा पानी बिना किसी शोधन के बाहर जा रहा है और कॉलोनी में पानी की आपूर्ति व सिल्वर जल की भारी समस्या उत्पन्न हो रही है।तय किया गया कि कॉलोनी के लोग जल्द ही इस समस्या को रेरा, एमडीए और जिला प्रशासन के समक्ष उठाएंगे। बैठक में सर्वसम्मति से कॉलोनीवासियों के अधिकारों की रक्षा और कार्यों की निगरानी के लिए 25 सदस्यों की शील कुंज संघर्ष समिति  गठित करने पर भी निर्णय हुआ।  यह समिति सभी प्रशासनिक संवादों और कानूनी कार्रवाई की दिशा तय करेगी। कॉलोनी के लोगों ने बैठक में शील कुंज एवेन्यू में खोले गए रास्ते को लेकर भी आपत्ति जताई। बैठक में बिल्डर को 14 दिन का यह कहकर समय दिया गया है कि वह कॉलोनी से अवैध कब्जों को हटवाए। कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की गई। 

बैठक में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, आर.पी. गुप्ता, हरीओम कंसल, प्रदीप सेठी, धर्मपाल शर्मा, हरशरण शर्मा, राजीव चौधरी, अरविंद जैन, विपिन राणा, कमल बालियान, मनोज तोमर,  तरुण मांगलिक, राहुल देव, राहुल सिंह और मनोज गर्ग सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts