चैंपियनशिप का फाइनल  जीतकर आगरा बना चैंपियन

 विजेता टीमों को अर्जुन अवार्ड विजेता अशोक ध्यान चंद ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित 

मेरठ। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में चल रही बैडमिंटन चैंपियनशिप बालक वर्ग सीबीएसई क्लस्टर 19 प्रतियोगिता के समापन हो गया। प्रतियोगिता में आगरा चैम्पियन बना। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता अशोक ध्यान चंद ने विजेता व उप विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

 मंगलवार को  बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमी फाइनल्स मैच सुबह तथा इसके पश्चात फाइनल मैच आयोजित किए गए। सेमी फाइनल में पहुंचने वाली टीमों में श्री राम सेन्टेनियल स्कूल आगरा, पाइनवुड स्कूल सहारनपुर, अमेठी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा तथा एम डी इंटरनेशनल स्कूल बिजनौर की टीमें अंडर 14 में पहुंची। सहारनपुर तथा बिजनौर की टीमों को कांस्य पदक मिला जबकि अमेठी इंटरनेशनल को रजत पदक प्राप्त हुआ। श्री राम सेन्टेनियल स्कूल आगरा की टीम ने चैंपियनशिप को जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर 17 के अंतर्गत ए वी बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल हरिद्वार, श्री राम सेन्टेनियल स्कूल आगरा तथा बाल भारती पब्लिक स्कूल  नोएडा  की टीमों के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ जिसमें से बाल भारती पब्लिक स्कूल नोएडा और दिल्ली पब्लिक स्कूल हरिद्वार की टीमों को कांस्य पदक प्राप्त हुआ जबकि ए वी बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग हल्द्वानी की टीम को रजत पदक तथा श्री राम  सेन्टेनियल स्कूल आगरा को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। अंडर-19 के अंतर्गत सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल अलीगढ़, एस ए जे स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद तथा एस डी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की टीमों के बीच टक्कर हुई इसमें एस डी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर तथा कृष्णा इंटरनेशनल अलीगढ़ को कांस्य पदक प्राप्त हुआ जबकि एस ए जे स्कूल वसुंधरा को रजत पदक और सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

समापन समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत हरित पौधे देकर किया गया। संस्था अध्यक्ष योगेश त्यागी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि एवं सीबीएसई द्वारा नियुक्त मैच पर्यवेक्षक अजय चौहान को संस्था उपाध्यक्ष  अनुभा त्यागी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । मैच रेफरी दिलीप सान्याल तथा मैच कंट्रोलर इरशाद अहमद को प्रधानाचार्या संगीता कश्यप द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी 16 अंपायर्स तथा मेडिकल कॉलेज मेरठ की चिकित्सीय सहायता प्रदान करने वाली टीम  तथा सी ए ई एच एस के फिजियोथैरेपिस्ट को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मेजर अशोक ध्यान चंद सहित सभी अतिथियों, ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रेफरी ,कोच और खिलाड़ियों ने प्रबंधन तंत्र व प्रधानाचार्या को भोजन रहन-सहन आदि की अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद  दिया । मुख्य अतिथि ने समापन घोषित किया। मैच पर्यवेक्षक अजय चौहान को प्रधानाचार्या द्वारा सीबीएसई ध्वज हस्तांतरित करते हुए प्रतियोगिता का समापन हुआ। आयोजन सचिव सुशील त्यागी ने सभीको भोजन के लिए आमंत्रित किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts