वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश,कैप पहनकर पहचान छिपाते थे
पकड़े गये 6 आरोपियो से पुलिस ने 10 वाहन बरामद किए
मेरठ। बुधवार को लोहियानगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 बाइक, 4 स्कूटी और दो बाइकों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बाइक चोरी करने से पहले कैप लगाकर अपनी पहचान छिपाते थे। वे सीसीटीवी कैमरों से बचकर वारदात को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी अयान पुत्र मोबीन, आमिर उर्फ मीर पुत्र अय्यूब, जुबेर पुत्र हारून और जुनैद पुत्र अकरम शामिल हैं। इसके अलावा लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव जाहिदपुर निवासी नौशाद पुत्र जुल्फिकार और इंचौली निवासी शाहिद पुत्र वकील को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के अनुसार अयान पर लिसाड़ी गेट और लोहियानगर से पांच मुकदमे दर्ज हैं। आमिर पर सात, नौशाद पर चार, जुबेर पर नौचंदी और लोहियानगर से पांच तथा जुनैद के खिलाफ लोहियानगर से चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालकर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment