बेटियाँ  फाउंडेशन ने तीज त्यौहार को स्लमस में  सेलिब्रेट किया 

मेरठ। बेटियां फाउंडेशन की समस्त टीम ने  गढ़ रोड बुद्धा गार्डन के पास झुग्गी झोपड़ियों में महिलाओं  व बच्चों के साथ तीज त्यौहार मनाया जिसमें वहाँ रह रहे पुरुष वर्ग भी अपने परिवार की खुशी में शामिल हुआ । 

 संस्था विगत कई वर्षों से मलिन बस्ती के लोगों को शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य देने के लिए कार्य कर रही है । खुशी के अवसर पर झुग्गी झोपड़ी के लोगों के साथ मनोरंजन कर उन्हें जागरूक भी किया जाता है ताकि वे भी स्वम को समाज के सामान्य अंग समझे । तीज त्योहार के अवसर पर रामेश्वरी, मीरा, कमलेश, बीना, लता आदि ने सावन के गीत गाए व सोनिया, बिजेंद्री, शीला आदि ने नृत्य प्रस्तुति देखकर ढोलक की ताल, महिलाओं के मल्हार व नृत्य ने सावन त्यौहार को खुशनुमा बना दिया ।

 संस्था अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने कहा कि स्वाति जो उम्र में 15 साल की है लेकिन उसके सपनों की उड़ान बड़ी है वह कुशल डांसर बनकर समाज में नृत्य शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती है l संस्था से  राजबाला, बबीता कटारिया, नीरा गुप्ता, कुसुम, अमिता अरोड़ा, लक्ष्मी बिन्दल,  सुधा, भव्य, शौर्य ने सभी बच्चों व महिलाओं को कपड़े, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, खाने का सामान दिया  सभी की प्रस्तुति पर  संस्था द्वारा ढेरों उपहार दिए गए। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts