रविंद कुमार गुरू रविदास विश्व महापीठ के मेरठ महानगर अध्यक्ष मनोनीत
मेरठ । विश्व स्तरीय सामाजिक संगठन श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार, राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश्वर निमि व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ चरण सिंह लिसाड़ी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल सिंह ने रविंद कुमार सरायकाजी को महानगर अध्यक्ष मेरठ के पद पर मनोनीत किया है।
रविंद्र कुमार के मनोनयन पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा की विश्व महा पीठ का कार्य और तेजी से बढ़ेगा गुरु रविदास जी के संदेश व वाणी के माध्यम संपूर्ण भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में प्रचार प्रसार हो रहा हैं ।रविंद्र कुमार के मनोनयन पर गरीब दास गोविंद, प्रोफेसर मनोज जाटव, विनोद जाटव जाहिदपुर, मदन गौतम शोभापुर, विजेंद्र सागर रिठानी, जतिन लिसाडी, मोंटू जाटव व विमला जाटव आदि ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment