मेरठ के 58 केन्द्रों पर आयोजित होगी आरओ-एआरओ की परीक्षा
27,960 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे, केन्द्रों पर 50 -50 प्रतिशत स्थानीय व बाहरी परीक्षक होंगे तैनात
मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की प्रारंभिक परीक्षा रविवार यानी 27 जुलाई को होगी। मेरठ जिले में 58 परीक्षा केंद्रों पर 27,960 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। प्रश्नपत्रों के लिफाफे परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने ही खोले जाएंगे।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक हुई। इसमें परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी ने बताया कि नकल रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा होगी। अभ्यर्थियों की निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का उपयोग किया जाएगा, ताकि परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी रहे।
परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। सुबह 8 बजे से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू होगा और 8:45 तक एंट्री पूरी हो जाएगी। 9:15 तक बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र में ले जाना मना है।हर केंद्र पर 50% बाहरी और 50% स्थानीय कक्ष निरीक्षक तैनात होंगे। प्रत्येक केंद्र पर दो व्यवस्थापक, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट होंगे। मोबाइल केवल व्यवस्थापक और मजिस्ट्रेट के पास रहेंगे, लेकिन वे इसे परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे। प्रश्नपत्र का बॉक्स खोलने के लिए 55 मिनट पहले मोबाइल पर कोड आएगा। दो अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर से लिफाफा खोला जाएगा।
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। बैठक में एडीएम सिटी बृजेश सिंह, डीआईओएस राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment