कांवड़ यात्रा:
हापुड़ रोड पर सभी नॉनवेज होटल बंद
होटल कारोबारियों ने प्रशासन को स्वयं दिया सहयोग का भरोसा
मेरठ। कांवड़ यात्रा शुरु होते ही विभिन्न स्थानों पर नॉनवेज होटलों तथा मीट की दुकानों को बंद कर दिया गया है। शहर में हापुड़ रोड और इसके आसपास लगभग 50 होटलों को अस्थाई रूप से बंद किया गया है।
इस बार खास बात यह देखने को मिली कि कई होटल संचालकों ने प्रशासन को सहयोग देते हुए स्वयं ही होटलों को बंद किया है। कुछ होटल संचालकों ने तो यात्रा शुरू होने से पूर्व ही अपने होटलों को त्रिपाल से ढक दिया था, जिन्हें अब पूरी तरह से अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। हापुड़ रोड के अतिरिक्त दूसरे अन्य मार्गों विशेषकर कांवड़ मार्गों पर भी नॉनवेज होटल और मीट की दुकानें बंद हो गई है। उल्लेखनीय है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने पर प्रशासन सख्ती के साथ इन दुकानों को बंद कराता है, लेकिन इस बार इन होटल कारोबारियों ने स्वयं ही अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी है। उधर प्रशासन की दलील है कि कांवड़ मार्ग की पवित्रता बनाए रखने एवं यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए नॉनवेज होटल एवं मीट की दुकानों को बंद कराया गया है।
No comments:
Post a Comment