पारस गुप्ता बने नार्थ इंडिया स्नूकर चैम्पियनशिप के विजेता 

 मेरठ। एलेक्जेंडर क्लब में  गत दस जुलाई से चल रही नार्थ इंडिया स्नूकर चैम्पियनशिप का समापन हो गया। यूपी के नम्बर एक खिलाड़ी ने पारस गुप्ता पहला मुकाबला हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए अक्षय को 5-1 से हरा कर एक लाख का पुरस्कार अपने नाम किया। उपविजेता रहे अक्ष्य को पचास हजार का पुरस्कार दिया गया। 

 गुरूवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें यूपी के पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए यूपी के नम्बर एक खिलाड़ी पारस गुप्ता से बढ़त प्राप्त कर ली। इसके बाद पारस गुप्ता ने खेले में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार बढ़ता बना कर अक्षय कुमार को पीछे छोड़ दिया। इस तरह पारस गुप्ता ने फाइनल मुकाबला 5-1 से जीत कर ट्राफी अपने नाम की। आयोजको ने  पारस गुप्ता  को एक लाख रूपये व उपविजेता रहे अक्षय कुमार को पचास हजार का चैक प्रदान किया। इस मौके पर विपिन अग्रवाल,  गौरव अग्रवाल, संजय शर्मा, आंनद अरोरा, राकेश जैन ,कमल भार्गव आदि मौजूद रहे।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts