डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में एक पेड़ माँ के नाम से पौधारोपण 

हापुड़ ।डीएवी स्कूल हापुड़ में “ एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया । उत्तर प्रदेश सरकार के संचालित योजना में विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों,विद्यालयों, कॉलेजों, समाजिक संस्थाओं और सरकारी विभागों द्वारा इस अभियान को बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। 

सभी विद्यार्थियों और नागरिकों को यह प्रोत्साहित किया गया कि वे एक पौधा लगाएँ और उस पर अपनी माँ का नाम अंकित करें। "एक पेड़ माँ के नाम" न केवल एक भावनात्मक अभियान है, बल्कि यह पर्यावरण  के लिए एक आवश्यक पहल भी है। इस तरह के अभियान समाज को प्रकृति के प्रति ज़िम्मेदार बनाते हैं और अगली पीढ़ियों को एक बेहतर पर्यावरण देने में मदद करते हैं। पौधारोपण के दौरान नन्हें मुन्हे बच्चों में प्रर्यावरण के प्रति काफी जोश दिखाई दिया। प्रधानाचार्य डा विनीत त्यागी ने कहा पेड़ हमारे वायुमंडल के काफी लाभदायक है। इससे प्रर्यावरण सतुलंन बना रहता है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts