सावन के पहले सोमवार शिवमंदिरों में उमड़ी भीड़

बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक को पहुंचे श्रृद्धालु

 सीसीटीवी, ड्रोन, एटीएस कमांडो कर रहे निगरानी

मेरठ। सावन के पहले सोमवार पर शहर के शिवमंदिरों में भक्तों का रेला उमड़ा है। मेरठ में रात से लेकर सुबह तक भी भारी बरसात है। इसके बावजूद भोलेनाथ के भक्तों के कदम रुके नहीं है। बाबा के भक्त बारिश में भी उनके दर्शनों को पहुंच रहे हैं।

शहर के सभी शिवमंदिरों में भक्तों की सुबह 4 बजे से भारी भीड़ लगी है। वहीं ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर में चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्त बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।

ओघड़नाथ मंदिर में भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। 1857 की क्रांति के प्रतीक इस मंदिर में श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे पूरे मंदिर में परिसर में लगे हैं। गर्भगृह में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। बाहर एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं। मंदिर छावनी क्षेत्र में पड़ता है इसलिए यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।



एसपी यातायात से लेकर पुलिस और अन्य प्रशासिक अफसर सुबह 5 बजे से मंदिर में ड्यूटी दे रहे हैं। पल पल पर नजर रखे हुए हैं। भारी पुलिसफोर्स भी मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया है। एटीएस का हाईटेक ड्रोन और पुलिस का ड्रोन उडा़कर मंदिर की निगरानी की जा रही है। थल और नभ दोनों तरह से मंदिर का परिसर पूरी निगरानी में हैं।

बाबा के भक्तों में महिलाएं, पुरुषों से लेकर युवा और बुजुर्ग शामिल हैं। औघड़नाथ मंदिर ऐतिहासिक महत्व का मंदिर है। वेस्ट यूपी के बड़े शिवालयों में इस मंदिर का नाम प्रमुख है। जहां स्वयंभू शिवलिंग है। भक्त भोर से ही बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। उन्हें जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना मांग रहे हैं।



बिल्वेश्वर नाथ मंदिर में किया बाबा का षोडश श्रृंगार

सदर स्थित प्राचीन रामायण कालीन बिल्वेश्वर नाथ मंदिर में भी सुबह से भक्तों की कतारें है। किवदंती है कि इस मंदिर में रावण की पत्नी मंदोदरी स्वयं भगवान भोलेनाथ को पूजन करने आती है। इसी पूजा के प्रताप से मंदोदरी को महाज्ञानी रावण का पाणिग्रहण प्राप्त हुआ था। मंदिर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

भोलेश्वर मंदिर में महिलाएं बोली बाबा बड़े दयालु हैं

शास्त्रीनगर नई सड़क स्थित भोलेश्वर नाथ मंदिर में भी सुबह से सावन के पहले सोमवार पर श्रृद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। यहां भी पूरी व्यवस्था की गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts