जेआरडी टाटा के रूप में नजर आए नसीरुद्दीन शाह

मुंबई। भारतीय उद्योगपति और दूरदर्शी नेता जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के अवसर पर, वेब सीरीज 'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' के निर्माताओं ने पहला पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को भारत रत्न जेआरडी टाटा के रूप में दिखाया गया है।
अमेजन एमएक्स प्लेयर ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को जेआरडी टाटा की तरह कपड़े पहने और उसी अंदाज में दिखाया गया है।

'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' वेब सीरीज एक प्रेरणादायक कहानी है, जो बताएगी कि कैसे एक बड़ा सपना देखा गया, किस तरह एक बड़ी कंपनी खड़ी की गई, और देश के विकास में योगदान दिया गया। यह कहानी मेहनत, सोच और देश के लिए कुछ बड़ा करने की भावना को दिखाती है।
नसीरुद्दीन शाह के अलावा इस सीरीज में एक्टर जिम सर्भ भी नजर आएंगे, जो टाइटन वॉच कंपनी के संस्थापक जेरक्सेस देसाई का किरदार निभाएंगे। इस सीरीज में नमिता दुबे, वैभव तत्ववादी, कावेरी सेठ, लक्षवीर सरन और परेश गणात्रा जैसे कई अन्य बेहतरीन कलाकार भी अहम किरदार में हैं।
'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' सीरीज को प्रभलीन संधू ने ऑलमाइटी मोशन पिक्चर के बैनर तले बनाया है। इस सीरीज के अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts