अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध पखवाड़ा के तहत मेरठ रेलवे स्टेशन पर चलाया जागरूकता अभियान

 मेरठ। मंगलवार को जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन की सहयोगी संस्था जनहित फाउंडेशन द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा।

इस दौरान मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर सघन जन जागरूकता अभियान चला कर मानव तस्करी रोकने के लिए बैनर ,पोस्टर,के माध्यम से जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए संस्था की निदेशिका अनीता राणा ने   इस अभियान का उद्देश्य लोगों को मानव तस्करी के प्रति जागरूक करना है और समाज में सतर्कता बढ़ाना है। साथ ही साथ यह भी बताया कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए जनजागरूकता ओर समाज की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके रोकथाम के लिए जागरूकता के साथ साथ अच्छी शिक्षा, आर्थिक उन्नति और कानून को मजबूत बनाना पड़ेगा।  इससे पीड़ितों को सामाजिक और मनोवैज्ञानिक आघात लगता है । हालांकि यह एक वैश्विक समस्या है इसका हम सबको मिल कर समाधान करना है।

 स्टेशन पर आने वाले लोगों को टीम द्वारा जागरूक किया गया की अगर कही पर भी किसी बालक को संदिग्ध व्यक्ति के साथ संदिग्ध गतिविधि में पाते है तो तुरंत आरपीएफ को सूचना देनी है जिससे समय रहते बालक/बालिका को मदद मिल सके और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके।

सरकारवद्वारा बच्चों केवले चलाए जाने वाली हेल्प लाइन 1098 ओर  पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 112 पर सूचना दे कर अपना बहुत बड़ा योगदान दे सकते है।

जनहित फाउंडेशन के  कॉर्डिनेटर अजय कुमार के निर्देशन में टीम सदस्य अक्षय कुमार, रूबी, कविता त्यागी और वर्षा इस जागरूकता में शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts