कचहरी स्थित पोस्ट ऑ‍फिस का सर्वर ठप 

 पेंशनधारियो, डिपोजिट कराने वाले उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना 

लखनऊ से आई टीम भी समस्या को समाधान करने में रही विफल 

 मेरठ। कचहरी स्थित  पोस्ट ऑफिस का गत 28 जून से सर्वर ठप होने के कारण पोस्ट ऑफिस में किसी भी प्रकार को लेनदेन नहीं हो पा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पेंशनधारियों व डिपोजिट कराने हो रही है। सर्वर ठप होने से कम्पयूटर न चल पाने से कर्मचारि हाथ पर हाथ धरे बैठे है। सर्वर को ठीक करने के लिए लखनऊ से आई टीम पर सर्वर को सूचारू कराने में अभी तक विफल रही है। 

कचहरी स्थित पोस्ट ऑफिस स्थित है। जहां पर सहायक पोस्ट मार्टर समेत दर्जनों कर्मचारी कार्यरत है। पिछले 28 जून से सर्वर ठप पड़ा है। वर्तमान समय मे पोस्ट ऑफिस में सारा कार्य कम्पूटर के माध्यम से किया जाता है। लेकिन सर्वर ठप होने के कारण न तो कोई पेमंट हो पा रहा है। न ही कोई डिपोजिट जमा हो पा रही है। सर्वर ठप होने के कारण रजिस्ट्री का कार्य पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा है। सबसे ज्यादा उन खातेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिनके डाकघर में खाते है। पेंशनधारी पिछले छ दिन से अपनी पेंशन पाने के डाकघर आ रहे है। लेकिन निराश होकर उन्हें वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।



 वही खाताधारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न तो वह पैसा निकाल पा रहे है। न ही कोई रकम जमा करा पा रहे है। उपभोक्ताओं को कोई कर्मचारी संन्तुष्ट जवाब दे पा रहा है। वही अधिवक्ता भी रजिस्ट्री न होने पाने से काफी परेशान दिख रहे हे। उनका कहना है कचहरी डाकघर में रजिस्ट्री न होने पाने के चलते उन्हें अन्य डाकघर में रजिस्ट्री कराने के लिए जाना पड रहा है। इससे उसका समय काफी खर्च हो रहा है। 

वही पेंशनधारी भी काफी परेशान दिखाई दे रहे है। डाकघर पहुंचे एक पेंशनधारी  वेद प्रकाश ने बताया वह पूरी तरह पेंशन पर निर्भर है। सर्वर ठप होने के कारण उनकी पेंशन नहीं निकल पा रही है। वह पिछले छह दिन से पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रहे है। 

 इस बारे में सहायक पोस्ट मार्टर सरला देवी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका कहना था कि कचहरी ब्रांच का सर्वर पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा है। जिसके कारण कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। बीएसएनएल की लखनऊ की टीम आयी थी। अभी तक कहां पर गडबडी है इसका पता नहीं पा रहा है। जैसे ही सर्वर ठीक हो जाएगा भुगतान व डिपोजिट का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts