पटना में अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर की हत्या

 अस्पताल में घुसे बदमाशों ने मारी चार गोलियां
पटना। पटना में गुरुवार सुबह हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़े निजी अस्पताल, पारस अस्पताल में घुसकर मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान बक्सर के सोनबरसा ब्लॉक के चंदन मिश्रा (उम्र 25-30) के रूप में हुई है। वह हत्या के एक मामले में बेऊर जेल में बंद था। मिश्रा, जिसके खिलाफ हत्या सहित दस आपराधिक मामले दर्ज हैं, 2024 से जेल में था, लेकिन हाल ही में उसकी तबीयत खराब हो गई थी। वह इलाज कराने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आया था और पटना के प्रतिष्ठित अस्पताल पारस में इलाज करा रहा था।
 बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह चार हथियारबंद अपराधी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 209 में घुसे और चंदन मिश्रा पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीज, कर्मचारी और तीमारदार घबरा गए। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत शास्त्री नगर पुलिस को सूचना दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, चंदन मिश्रा नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल से चली हुई गोलियों सहित कुछ सबूत बरामद किए हैं और आगे की जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम को बुलाया गया है।  वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts