बंद मकान में घुसकर बदमाशों ने 72 हजार रुपये नकदी समेत लाखों की चोरी की

-- बसेड़ा गांव में भी एक घर से नकदी व सामान चोरी हुआ

मुजफ्फरनगर। जनपद के छपार थाना क्षेत्र के गांव छपार में बदमाशों ने बंद मकान का ताला तोड़कर 72 हजार रुपए की नगदी व लाखों का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा गांव बसेडा में भी घर का ताला तोड़कर हजारों का सामान व आभूषण चोरी कर लिए गए।

छपार थाना क्षेत्र के क्षेत्र के गांव छपार का निवासी रईस पुत्र शमशेर साऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है, उसकी पत्नी बच्चों के साथ कांवड यात्रा होने के कारण छपार में हाईवे बंद होने के चलते छुट्टी में मायके गई हुई थी। मंगलवार देर रात में अज्ञात बदमाश घर के मेनगेट पर लगे ताले को तोडकर अंदर घुस गए और तसल्ली से पुरे घर को खंगाला। अज्ञात चोरों ने अलमारी व संदूक में रखी 72 हजार की नगदी व भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात, घडी आदि चार लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया और सामान सहित फरार होने में सफल रहे। बुधवार सुबह मकान का ताला टूटा हुआ देखकर आस-पडोस के लोगों को घटना की जानकारी हुई। घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई। वहां पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस से घटना के शीघ्र राजफाश की मांग की है। रईस की पत्नी कौसर जहां ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध चोरी के आरोप में तहरीर दी है। लोगों का कहना है कि कांवड यात्रा में छपार में हाईवे पर जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात थे, फिर भी बैखौफ बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है। इसके अलावा बसेडा निवासी कपिल पुत्र किरणपाल ने दी तहरीर में बताया कि गत 18 जुलाई को वह कांवड लेने गया हुआ था, वह कांवड लेकर बरला पहुंचा तो उसकी पत्नी बरला उसका खाना लेकर आई थी, तभी  उनके घर का ताला तोड़कर छ हजार की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए गए। महिला के वापस लौटने पर घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी के लिए पड़ोसियों पर संदेह व्यक्त किया गया पुलिस घटना की जांच में लगी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts