धूं धूं कर जली चलती कार
हापुड़।कोतवाली हापुड़ क्षेत्र में मेरठ रोड पर पुल के पास बुधवार को एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही कार सवार तीन युवकों ने किसी तरह कूदककर जान बचाई। कुछ ही देर में आग धूं धूं कर जल गई। सूचना मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक कार मेरठ रोड से आ रही थी। जैसे ही कार मेरठ रोड स्थित फ्लाईओवर से उतरी तो अचानक कार में आग लग गई। आग लगते ही कार में सवार तीन लोग आनन फानन में कार से कूद गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। लेकिन आग बढ़ती देख कोई पास नहीं पहुंचा, डर था कि कहीं पेट्रोल टैंक में आग लगने से विस्फोट न हो जाए। आनन फानन में लोगों ने दमकल केंद्र पर सूचना दी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर अन्य वाहन चालकों ने अपने अपने वाहनों को रोक लिया था।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार की वायरिंग में शोर्ट सर्किट होने से आग लगी है। मामले की जांच की जा रही है। कार सवार तीनों लोग मौके पर नहीं मिले। जिनकी काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि आग पर दमकल टीम ने काबू पा लिया। कार सवारों की तलाश कराई जा रही है। उनके मिलने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment