अपनी पुरानी जगह लौटा भैंसाली बस अडडा बसो का परिचालन शुरू 

कांवड़ यात्रा के चलते सोहराबगेट से ही हो रहा था सभी बसों का संचालन

मेरठ। कांवड़ यात्रा को देखते हुए सोहराबगेट डिपो पर शिफ्ट हुआ भैंसाली बुधवार की शाम से रोशन हो गया। भैंसाली बस अडडे से विभिन्न मार्गो के लिए बसों का संचालन आरंभ हो गया। बसो के संचालन ने यात्रियों ने राहत की सांस ली है। जिन्हे ज्यादा पैसा खर्च करन यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस दौरान रोडवेज को काफी नुकसान हुआ है। जिसका आंकलन किया जा र हा है। 

गत 11 जुलाई से 23 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर  दिल्ली रोड पर कांवड़ की संख्या को देखते हुए भैंसाली बस स्टेंड को वहां से शिफ्ट किया गया था।भैंसाली बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसें 14 जुलाई से सोहराब गेट डिपो से चल रही थी। कांवड़ यात्रा के समापन के बाद आज शाम से यह बसें अपने निर्धारित डिपो से ही संचालित होंगी। दिल्ली राेड से बड़ी संख्या में कांवड़िया गुजरते हैं। ऐसे में उन्हे कोई समस्या न हो इसके चलते यह शिफ्टिंग की गई थी।

शिफ्टिंग के दिन परेशान हुए थे यात्री

जिस दिन भैंसाली अड्‌डा सोहराबगेट पर शिफ्ट हुआ उस दिन बहुत यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। जानकारी के अभाव में यात्री भैंसाली बस डिपो पर बसों को ढू़ढ़ते नजर आ रहे थे। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि प्रशासन की तय की गई तारीख के हिसाब से यह शिफ्टिंग न होकर कांवड़ियों की संख्या को देखते हुए की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts