5 बार से अधिक ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के निरस्त होंगे लाइसेंस – डीएम मनीष बंसल

सहारनपुर। ज़िले में सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रवैया अपनाने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि सहारनपुर नगर क्षेत्र में ITMS (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) द्वारा चौराहों पर नियमों के उल्लंघन को रिकॉर्ड किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो वाहन 3 बार से अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करें, उनके लाइसेंस निलंबित किए जाएं और 5 बार से अधिक उल्लंघन करने पर लाइसेंस निरस्त किए जाएं।

उन्होंने यातायात विभाग और सहारनपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को निर्देशित किया कि प्रमुख चौराहों पर स्थापित पब्लिक अनाउंसमेंट (PA) सिस्टम के माध्यम से यातायात जागरूकता के लिए लगातार घोषणाएं की जाएं।

अन्य प्रमुख निर्देश:

गोल्डन ऑवर के दौरान घायलों की मदद करने वालों को किया जाए प्रोत्साहित।

मुख्य मार्गों के किनारे लगे पेड़ों की छंटाई वन विभाग द्वारा कराई जाए, ताकि विज़िबिलिटी बेहतर हो और दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

बिजली के खंभों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं ताकि रात में सड़क पर खड़े पोल दुर्घटना का कारण न बनें।

एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधीन मार्गों पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को तत्काल हटाया जाए, और स्थानीय थाना को सूचित कर उनके खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए।

चौराहों से 50 मीटर के दायरे में कोई वाहन खड़ा न हो, इसके लिए पुलिस और यातायात विभाग सुनिश्चित करें।

 बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सिंह, एआरटीओ एम.पी. सिंह, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग और एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts