चिकित्सकों और अधिकारियों समेत 35 पर मुकदमा दर्ज 

 भाजपा की पूर्व एमएलसी डा. सराेजनी अग्रवाल की बेटी भी नामजद 

मेरठ। सीबीआई  द्वारा मंगलवार को मेरठ समेत देश के 40 स्थानों की गयी छापेमारी के मामले में मेरठ की पूर्व एमएलसी डा. सराेजनी अग्रवाल की बेटी डा .शिवानी समेत 35 लाेगों के खिलाफ दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डा. शिवानी एनसीआर मेडिकल काॅलेज  में असि. मैनेजिंग डायरेक्टर ओर रेडियोलोजिस्ट विभाग की एचओडी है।  डॉ. शिवानी भाजपा नेत्री और पूर्व एमएलसी सरोजनी अग्रवाल की बेटी हैं।

सीबीआई के एसपी कमल सिंह ने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में यह कार्रवाई की है। इस मामले में स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी और अन्य मेडिकल कॉलेजों के निदेशक भी शामिल हैं।सोमवार को एनएमसी की टीम ने एनसीआर मेडिकल कॉलेज में 10 घंटे तक जांच की। मंगलवार को सीबीआई ने कॉलेज, दयानंद अस्पताल और सरोजनी अग्रवाल के घर से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।जांच में पता चला कि देश के कई निजी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के लिए 55 लाख रुपये की रिश्वत ली गई।

इस मामले में तीन डॉक्टर - मयूर रावल,  के और रणदीप नायर समेत 6 अन्य डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बेंगलुरु से रिश्वत की रकम मंगवाई और निरीक्षण प्रक्रिया में हेराफेरी की।सीबीआई ने छत्तीसगढ़ सहित 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। एनसीआर मेडिकल कॉलेज ने एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन किया था।टेकइनफाई सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार का खेल चल रहा था।बताया गया कि डॉ नायर ने अपने साथियों के साथ मिली भगत करके एनसीआर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर मेरठ को नकल करने की व्यवस्था करने में सक्षम बनाया है। जिसमें मूल्यांकन कर्ताओं को रिश्वत देकर पसंदीदा निरीक्षण रिपोर्ट हासिल करते थे।

मेरठ के इस कॉलेज में अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेसिडेंट पूर्व एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल, सीईओ डॉक्टर हिमानी अग्रवाल, असिस्टेंट मैनेजर डायरेक्टर डॉक्टर शिवानी अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल एवं नोडल डॉक्टर अश्वनी शर्मा शामिल हैं। वही प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर हिमानी भी इसमें शामिल पाई गई हैं।



वही इस मूामले में पूर्व एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल का कहना है कि सीबीआई -एनएमसी की टीम एनसीआर मेडिकल कॉलेज में आयी थी। वह घर पर थी बेटी कॉलेज में थी। टीम बेटी शिवानी को कमरे में  ले गयी। बेटी ने कहा पापा व मम्मी को बुला दी । जिस पर वह कॉलेज गयी। सीबीआई पर कोई शिकायत होगी तभी उसने छापेमारी  की। उन्होनें बताया टीम को पूरा सहयोग दिया था। जो भी उन्हें पेपर व जानकारी चाहिए थी। उनकाे उपलब्ध कराया गया । जिस पर हमने हस्ताक्षर करने के बाद उनके भी हस्ताक्षर कराए।  उन्होंने बताया सोमवार को कॉलेज में इंस्पेक्शन हुआ था। सेशन कंटीन्यू और सीट बढ़ाने के लिए । उन्होंने बताया कॉलेज में 150 सीटें है। पचास सीटों को बढ़ाने के लिए इंस्पेक्शन हुआ था। शायद बाद में किसी ने शिकायत कर दी हो। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts