जीटीबी वॉरियर्स ने 25 रन से जीता मैच
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी और आईटीआई में चल रहे 14वें विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को एक मैच खेला गया। इसमें जीटीबी वॉरियर्स की टीम ने 25 रन से जीत प्राप्त की।
जीटीबी वॉरियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 227 रन बनाए। इसमें टीम की ओर से अभिजीत ने 47, अली ने 44, कुश ने 43 और समीर ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहसिन ने तीन, शिव ने तीन, विवेक व नक्ष ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर ऋषभ इलेवन की टीम ने 18.1 ओवर में दस विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम की ओर से शिवम ने 48, नैतिक ने 42 व कृष्णा ने 47 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अभय ने तीन, कुश ने दो व अभिजीत ने दो विकेट लिए। जीटीबी वॉरियर्स ने 25 रन से जीत प्राप्त की। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला ऋषभ क्रिकेट एकेडमी टाइटंस और मेरठ चैंपियंस के बीच खेला जाएगा।
3 बजे होगा समापन
प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण आज बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि व्यापारी नेता रजनीश कौशल व विशिष्ट अतिथि आनंद विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित करेंगे।
No comments:
Post a Comment