पुलिस ने भुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
अवैध हथियार और बिना नंबर की बाइक बरामद
मेरठ। मवाना में हुए हत्याकांड के दो वांछित इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार रात मवाना पुलिस मवाना- फलावदा मार्ग पर निलोहा कट के पास संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक आए। रुकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैरों में लगी और वे घायल होकर गिर पड़े।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुहैल उर्फ डेविल और बल्लू उर्फ जिया मेहंदी के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने 15 जुलाई को अपने साथियों के साथ मिलकर शिवनगर जुरड़ी में सुनील की गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल की है। इस मामले में मवाना थाने पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है। दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा, एक तमंचा .32 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है।सुहैल उर्फ डेविल पर मारपीट, धमकी और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बल्लू उर्फ जिया मेहंदी पर भी कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनुराग सिंह, सतेन्द्र कुमार, रजनेश कुमार, ऋषभ नागर, सौरभ सिंह रावत, कॉन्स्टेबल रुमन और अंशुल कुमार शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शेष फरार आरोपियों की तलाश भी जारी है और जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment