कश्मीर के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

 पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, चिनाब ब्रिज का भी किया उद्घाटन
जम्मू (एजेंसी)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटड़ा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर के लिए वंदे भारत को हरी झंडी दिखा दी है। इस तरह अब कन्याकुमारी से कश्मीर रेल मार्ग से जुड़ गया है। पीएम मोदी ने इससे पहले रियासी में मौजूद चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज है। इस पुल ने कश्मीर तक ट्रेन पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने भारत के पहले केबल-स्टेड अंजी पुल का उद्घाटन भी किया। कश्मीर तक रेल परियोजना उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक के अंतर्गत पूरी हुई है। यह प्रोजेक्ट का अंतिम चरण था, जिसके अंतर्गत रेल मार्ग कश्मीर से कन्याकुमारी तक जुड़ गया है।
श्रीनगर वंदे भारत के लोको पायलट रामपाल शर्मा ने कहा कि ये हमारे लिए और भारतवासियों के लिए गौरव की बात है.. वर्षों के सपने को हकीकत में बदलने के लिए हमारे पीएम मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे के सभी अधिकारियों ने मेहनत की है। ये आसान काम नहीं था इस काम में कई चुनौतियां थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरीक्षण के दौरान पुल के पास बने व्यू पॉइंट पर गए, जहां अधिकारियों ने उन्हें इस परियोजना के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और जितेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ चिनाब पुल के पास बने रेलवे संग्रहालय का दौरा भी किया।
चिनाब ब्रिज एक स्टील और कंक्रीट से बना आर्च ब्रिज है। यह रियासी जिले के बक्कल और कौरी गांवों को जोड़ता है। कश्मीर तक रेल कनेक्टिविटी में इसका बड़ा योगदान है। खास बात यह है कि यह ब्रिज कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा है। इसके साथ ही पेरिस में मौजूद एफिल टॉवर से यह 35 मीटर ऊंचा है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से पीएम ने की बात
जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts