सत्येंद्र जैन पहुंचे एसीबी दफ्तर, क्लासरूम घोटाले में होगी पूछताछ
नई दिल्ली (एजेंसी)।दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सत्येंद्र जैन को 6 जून यानी आज एसीबी कार्यालय में बुलाया। सत्येंद्र जैन एसीबी कार्यालय पहुंच गए हैं। जहां उनसे इस मामले में पूछताछ होगी।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली के पूर्व मंत्रियों और आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है। सत्येंद्र जैन को 6 जून को एसीबी कार्यालय में बुलाया गया है, जबकि मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने को कहा गया है।
मार्च 2025 में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से जांच की मंजूरी मिलने के बाद एसीबी ने 30 अप्रैल 2025 को इस संबंध में एफआईआर दर्ज की थी। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) और दिल्ली विजिलेंस डायरेक्टोरेट की रिपोर्ट में बार-बार अनियमितताओं की बात सामने आने पर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही आप सरकार पर हमलावर थे। इनका आरोप है कि क्लासरूम की लागत से पांच गुना अधिक रकम वसूली गई। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पहले से ही दूसरे मामलों की जांच का सामना कर रहे हैं। सिसोदिया शराब नीति के मामले में जेल जा चुके हैं। वहीं, जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर बाहर हैं।
No comments:
Post a Comment