बद्रीनाथ जा रही मिनी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 18 घायल- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा
मोदीनगर।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। राजस्थान से बद्रीनाथ जा रही मिनी बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मिनी बस में सवार 18 तीर्थ यात्री घायल हो गए।
मिनी बस के चालक गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि हादसे के समय उन्हें नींद आ गई थी। घायलों को तत्काल सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ में भर्ती कराया गया। घायलों में रुक्मणी देवी (65), कल्याण शाही शर्मा (66), फूलचंद शर्मा (57), गौरी देवी (56), कांति देवी (58), गोपाल लाल शर्मा (67), जानकी देवी (65) और ललिता शर्मा (55) शामिल हैं।
अधिकतर यात्री दौसा और जयपुर के रहने वाले हैं। घायलों में सुशील कुमार (65), कमल प्रजापति, गोपाल और दीपक भी शामिल हैं। हादसा भोजपुर टोल से करीब 2 किलोमीटर आगे मेरठ की तरफ हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेरठ व मोदीनगर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने सड़क से वाहन हटाकर दो घंटे में यातयात सुचारू कराया। एसीपी का कहना है कि घायलों की हालत गंभीर नहीं है। उनके परिजनों को सुचना दे दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन की शिनाख्त की जा रही है।
No comments:
Post a Comment