नकली करेंसी चलाने वाला गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
असली नोटों के बीच नकली रुपए लगाकर करते थे ठगी
मेरठ। मेरठ के मवाना थानाक्षेत्र में पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर नकली करेंसी चलाने वाला गिरोह पकड़ा है। टीम ने नकली करेंसी का धंधा करने वाले 4 लोगों को मौके से पकड़ा है। ये लोग असली नोटों की गडि्डयों के बीच में नकली नोट लगाकर बाजार में चलाकर लोगों को ठगते थे। इसमें 3 लोग अभी भी फरार हैं।चारों के खिलाफ मवाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह गिरोह असली करेंसी के स्थान पर नकली नोटों की गड्डियां बनाकर आम लोगों को ठगने का काम करता था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह जाली नोटों को असली के रूप में दिखाकर ठगी करता था।पुलिस ने इन लोगों को भैंसाली गांव के पास से अरेस्ट किया है। ये आरोपी इस्माइल, वसीम, सलीम व हासिम शामिल हैं। इनके पास से एक मोटरसाइकिल (UP15BN2485), एक विटारा ब्रेजा कार (UP32JK5522), एक तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस, एक लाइटर पिस्टल, पांच मोबाइल फोन 18 गड्डियों में 18,000 रुपये के नकली नोट (हर गड्डी में 100-100 के नोट, ऊपर नीचे दो असली नोट, बीच में नकली)। 19 गड्डियों में 7,600 रुपये के नकली नोट (हर गड्डी में 200-200 के नोट, ऊपर नीचे दो असली नोट) बरामद हुए हैं।
No comments:
Post a Comment