उड़ीसा की तर्ज पर मेरठ में निकली भगवान श्री जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा
मेरठ । शुक्रवार को मेरठ में उड़ीसा की तर्ज पर भगवान श्री जगन्नाथ जी की 116 वी ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने धूमधाम से भगवान को पालकी में बैठ कर रथ में सवार किया जिसके बाद भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव और बहन सुभद्रा के साथ श्रद्धालुओं के दर पर उन्हें दर्शन देने पहुंचे।
जगन्नाथ महाप्रभु के दर्शन कर कर श्रद्धालुओं ने जोर-जोर से जय जगन्नाथ के नारे लगाए। प्रभु के रथ को जानकी न्यूज़ प्रिंट से आनंद प्रकाश गर्ग ने सजवाया जबकि पोशाक सेवा विनोद संगल की ओर से की गई। भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट और भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति जो मंदिर का प्रबंधन देखते हैं उनकी ओर से मंदिर को विदेशी फूलों से सजवाया गया वहीं आकर्षक लाइटिंग भी मंदिर में की गई। वही मंदिर सेवा ट्रस्ट और समिति की ओर से विजय गोयल और राजेंद्र वर्मा रथ पर पुजारी के साथ सवार होकर श्रद्धालुओं को प्रसाद देते हुए आगे बढ़ते रहे। वही जगन्नाथ महाप्रभु की प्रसाद सेवा समाज के 30 श्रद्धालुओं द्वारा दी गई।
वही कैंट के विधायक अमित अग्रवाल की ओर से डेढ़ सौ किलो मीठे चावल का भोग अर्पण कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। ट्रस्ट और समिति की ओर से चार बैड और छह झांकियां नपीरी सहित रथ यात्रा के शोभा बढ़ाते हुए आगे बड़ी। वही जगन्नाथ महाप्रभु के रथ के आगे कीर्तन मंडली रथ यात्रा की शोभा बढ़ाती हुई नजर आई। वही रथ यात्रा का उद्घाटन जयप्रकाश अग्रवाल , संजीव किशोर और उनके परिवार ने किया वहीं मुख्य पूजन रवि माहेश्वरी ने किया।
रथयात्रा में मुख्य अतिथि संजय जैन ,आनंद प्रकाश गर्ग, संजीव किशोर गुप्ता रहे। वही जनप्रतिनिधियों में कैंट विधायक अमित अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर एमएलसी अश्वनी त्यागी महापौर हरिकांत अहलूवालिया एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, संजय जैन नीरज मित्तल अनिल जैन रहे।
रथ यात्रा संयोजक गणेश अग्रवाल ने बताया की यात्रा बिल्वेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पुलिस स्ट्रीट कैसरगंज दव स्कूल होते हुए सदर धार मंडी बैंकर स्ट्रीट सदर थाना होते हुए सदर सराफा बाजार शिव चौक हनुमान चौक होते हुए आबूलेन होते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। वही समिति के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बताया कि रथ यात्रा का संपूर्ण आयोजन ट्रस्ट और समिति की ओर से ही किया गया है किसी अन्य व्यक्ति या पुजारी का इसमें कोई योगदान नहीं है। रथ यात्रा की संपूर्ण प्रचार सेवा संजय जैन का की ओर से की गई। भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट और भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति की ओर से गणेश अग्रवाल ,राजेंद्र वर्मा, विजय गोयल ,दिनेश गुप्ता ,पवन गर्ग, सुरेंद्र सिंधु, मुकेश जैन , राजेंद्र मित्तल ,सुरेंद्र गुप्ता, अतुल गुप्ता अंकित गुप्ता मन्नू नितिन बालाजी, रजत वालिया ,राजू ,ऋषभ, जयप्रकाश अग्रवाल बिल्डर एवं अमन अग्रवाल, यशोदा यादव, राकेश गुप्ता ,विक्रांत गोस्वामी, अभय श्रीवास्तव रूपेश श्रीवास्तव महेश श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, विवेक गर्ग, सुदेश राणा आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment