पंड्राबल चौकी क्षेत्र में व्यापक रूप में मिट्टी का अवैध खनन
पुलिस और अधिकारियों की मिली भगत फल रहा कारोबार
छतारी : पंड्राबल चौकी से महज पचास कदम की दूरी पर दिन में में मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। इतना ही नहीं दिन रात मिट्टी से लदें ट्रैक्टर और डंफर पंड्राबल चौकी के सामने से आते जाते हैं। मामले में जेसीबी से ट्रैक्टर में मिट्टी भरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मिट्टी के खनन के मामले में पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी बेखबर है।
छतारी की पंड्राबल चौकी क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित है। जिसमें दिन ने भी मिट्टी के खनन करने वाले कारोबारी खनन कर रहे हैं। मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्रॉली हर रोज सुबह चौकी के आमने सामने से गुजरते हैं। हालांकि पुलिस चौकी के आस पास सीसीटीबी कैमरा लगाए हैं। मिट्टी के खनन के मामले में पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बेखबर है। स्थानीय लोगों ने बताया चौकी पुलिस तैनात वरिष्ठ पुलिस कर्मी (दरोगा) के संरक्षण में मिट्टी खनन करने वाले कारोबारी खूब जमकर खनन कर रहे हैं। जहां पर पुलिस की मिलीभगत से रात से सुबह व्यापक रूप से मिट्टी खनन होता है। अब तो चौकी से महज पचास कदम की दूरी पर मिट्टी का खनन हो रहा है। मामले में उपजिला अधिकारी शिकारपुर दीपक कुमार पाल ने बताया मिट्टी खनन मामला संज्ञान में नहीं है। खनन अधिकारी से वार्ता कर खनन को रुकवाया जाएगा। मामले में थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया मिट्टी के मामले की जानकारी नहीं है।
No comments:
Post a Comment