कैंट बोर्ड का 152 करोड़ का बजट मंजूर
70 करोड़ वेतन-पेंशन में खर्च होंगे, टैक्स न भरने वालों पर होगी कार्रवाई
मेरठ। कैंट बोर्ड की बैठक में ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की अध्यक्षता में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पास किया गया। सीईओ जाकिर हुसैन ने 152 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव रखा। इसमें 70 करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के लिए निर्धारित किए गए हैं। शेष राशि विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी।
बैठक में गृहकर और जलकर की कम वसूली पर चिंता जताई गई। बोर्ड अध्यक्ष ने एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। टैक्स न भरने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।कैंट हॉस्पिटल के उन्नयन पर भी चर्चा हुई। सीईओ ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही विस्तृत प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखा जाएगा।मध्य कमान के निर्देश पर मेरठ कैंट बोर्ड में लीगल सेल बनाया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने इसे आवश्यक बताते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में हॉस्पिटल में 76 हजार की दवा खरीद को मंजूरी दी गई। बंगला संख्या 76 और 23 को चेंज ऑफ पर्पज के नोटिस जारी होंगे। तीन म्यूटेशन केस पास किए गए। बोर्ड अध्यक्ष लालकुर्ती, आबूलेन गड्ढा मार्केट और चाट बाजार का निरीक्षण करेंगे।
No comments:
Post a Comment