एमपीएस श्रद्धापुरी फेज II इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन
मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल, श्रद्धापुरी फेज़-II के प्रांगण में गुरुवार को सत्र 2025-26 हेतु इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन अत्यंत उत्साह, गरिमा एवं पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ संपन्न हुआ। समारोह नवनियुक्त छात्र परिषद के सदस्यों को उत्तरदायित्व प्रदान कर उनके नेतृत्व पथ की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक बना।
समारोह के मुख्य अतिथि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंहरहे। उनकी उपस्थिति ने छात्र समुदाय में आत्मबल और अनुशासन की भावना को और भी प्रगाढ़ किया। अपने विचारोत्तेजक उद्बोधन में उन्होंने छात्रों को सफलता के मूल मंत्रअनुशासन को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने नेतृत्व के चार A’s — Availability, Affability, Ability और Accountability को विस्तारपूर्वक समझाया और बताया कि एक सच्चा नेता वही है जो हर समय उपलब्ध हो, सहजता एवं विनम्रता से संवाद करे, अपने कार्य में सक्षम हो तथा अपने उत्तरदायित्वों के प्रति पूर्णतः उत्तरदायी हो।
समारोह का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात विद्यालय प्रबंधन एवं मुख्य अतिथि का सम्मानपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसके उपरांत, ‘बिलीवर’ गीत पर प्रस्तुत विद्यार्थियों के ऊर्जावान नृत्य ने उपस्थितजनों को ऊर्जा, आत्मबल एवं प्रेरणा से भर दिया।विद्यालय बैंड द्वारा प्रस्तुत जोशीले एवं भावपूर्ण वाद्य संगीत ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र परिषद के नव नियुक्त सदस्यों का परिचय एक रचनात्मक एवं प्रभावशाली शैली में प्रस्तुत किया गया, जो उनके दायित्वों और नेतृत्व गुणों को उजागर करता रहा।हेड बॉय द्वारा सभी पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई, जिससे छात्रों में नेतृत्व के प्रति निष्ठा का भाव जागृत हुआ।विद्यालय के प्रबंधन वर्ग की गरिमामयी उपस्थिति एवं उनके प्रेरणात्मक शब्दों ने समारोह को ऊँचाई प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें विद्यालय की अकादमिक उपलब्धियाँ, अनुभवात्मक शिक्षण यात्राएँ एवं रचनात्मक अभिव्यक्तियाँ संकलित हैं।अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता ने समारोह में गरिमा और आत्मीयता का संचार किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थितजनों के मन में राष्ट्रभक्ति, गौरव और प्रेरणा का संचार किया।
No comments:
Post a Comment