मेरठ पब्लिक स्कूल, द फर्स्ट स्टेप श्रद्धापुरी में अलंकरण समारोह का आयोजन”
मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल, द फर्स्ट स्टेप श्रद्धापुरी में 14 मई, दिन बुधवार को अलंकरण समारोह 2025-2026 का आयोजन किया गया | जूनियर हेड बॉय और जूनियर हेड गर्ल सहित अन्य पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गए | कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका केतकी सिंह शास्त्री, मुख्य अतिथि एस. डी. एम. सदर, अंकित कुमार सम्माननीय अतिथि रिटायर्ड डिफेन्स ऑफिसर एस. के. अरोरा एवं प्रधानाचार्या सोनू साहनी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं छात्रों के मधुर गीत के साथ किया गया |
अनुशासन समिति के नवनिर्वाचित सदस्य के रूप में जूनियर हेड बॉय सानिध्य दास, जूनियर हेड गर्ल शुभिका भारद्वाज, चारों सदन प्रभारी - नेहरू सदन से कप्तान नव्या गुप्ता एवं उप-कप्तान वानी मलिक, शास्त्री सदन से कप्तान आराध्या तोमर एवं उप- कप्तान स्वरा पुंडीर, गाँधी सदन से कप्तान तेजल सिवाच एवं उप- कप्तान युवराज हुड़्डा, टैगोर सदन से कप्तान रूद्र प्रताप सिंह एवं उप-कप्तान अंश प्रजापति, खेल प्रभारी – कनिष्क त्यागी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी – नव्या त्यागी, अनुशासन प्रभारी – वैष्णवी एवं अधिराज सोम ने कार्यभार संभाला | मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को उनके पद से संबंधित बैज प्रदान किए | प्रधानाचार्या जी के द्वारा समिति के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई तथा समिति के सदस्यों को कर्तव्य पथ पर चलने और नेतृत्व की भावना विकसित करने का संदेश दिया।मुख्य अतिथि ने समिति के सभी सदस्यों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय की प्रबंध निदेशिका ने छात्रों को पद पर चयनित होने की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय में स्वस्थ वातावरण बनाए रखने हेतु अन्य छात्रों के साथ सरल, सहज़ और सकारात्मक व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया ।
No comments:
Post a Comment