जीएसटी ऑफीसर व कर्मियों ने निकाली साइकिल मैराथन
मेरठ। जीएसटी दिवस के उपलक्ष में फिट इंडिया कंप्लेंट के सहयोग से जीएसटी अधिकारियों व कर्मियों ने साइकिल मैराथन का आयोजन किया जिसमें अधिकारी व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
साइकिल मैराथन जीएसटी मुख्यालय से आरंभ हुई। जिसमें जीएसटी अफसर व कर्मचारियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मैराथन में 6 साल का अभिराज चौहान आकर्षण का केंद्र बना रहा मुख्य आयुक्त मेरठ जोन संजय मंगल और प्रधान आयुक्त सीजीएसटी मेरठ डॉक्टर प्रेम वर्मा के नेत्र में साइकिल दिल्ली का आयोजन हुआ अपर आयुक्त राहुल यादव ने साइकिल मैराथन का खुद साइकिल चलाकर नेतृत्व किया साइकिल मैराथन में आयु जीके निवजे ,पुरुषोत्तम अखिल त्यागी, कुलदीप सिंह, प्रदीप सारंग आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment