स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में लगी प्रदर्शनी 

 देखने वालों की लगी भीड़ 

मेरठ। भैसांली मैदान स्थित  राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में विश्व संग्रहालय दिवस पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी में रविवार होने के कारण लोगों ने भारत के स्वतंत्रा इतिहास को जाना 

 इस दौरान हरिओम शुक्ला ने स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित चित्रों व घटनाओं की जानकारी दी। भैंसाली  ग्राउंड पर आयोजित प्रदर्शनी में हरिओम शुक्ला ने आजादी के दौरान प्रमुख घटनाओं को चित्रों के माध्यम से दर्शाया है।  इस दौरान हरिओम शुक्ला ने प्रदर्शित किए गए चित्रों और आजादी के आंदोलन के दौरान की प्रमुख घटनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया प्रदर्शनी में स्वाभिमान संकल्प स्वराज संग्राम सहित पांच गैलरी में इतिहास को सजाया गया है जिसमें एक गली में आप मेरठ से स्वतंत्रता संग्राम की जो चिंगारी उत्पन्न हुई थी उससे संबंधित लोगों के नाम विवरण घटनाएं सब जान पाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts