बर्थडे पार्टी से लौट रहे ऑटो चालक की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में भूड़बराल स्थित रजवाहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सुभारती अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। रविवार को शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया । 

मूलरूप से बिहार के भागलपुर निवासी रोहित शिवपुरम में रहता है और दिल्ली रोड पर ऑटो चलाता है। रात रोहित भाई अमित के साथ मोहिउद्दीनपुर में अपने दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी में गया था। दोनों भाई अलग-अलग बाइक से वापस लौट रहे थे।इसी दौरान भूड़बराल रजवाहे के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसकी स्प्लेंडर बाइक में टक्कर मार दी। भाई अमित ने बताया कि रोहित की शादी छह वर्ष पूर्व शिवानी से हुई थी उसकी तीन वर्ष की बेटी दिव्यांशी है। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts