दिल्ली रोड नवीन  सब्जी मंडी में चुनाव में पकड़ा जोर  

20 में को डाले जाएंगे वोट ,261 मतदाता करेंगे अपने मतदान का उपयोग 

मेरठ। दिल्ली रोड नवीन सब्जी मंडी में व्यापारी एकता संगठन के अध्यक्ष पद के लिए आगामी 20 मई को चुनाव आयोजित किया जाएगा मुख्य मुकाबला पदम कुमार सैनी और पंडित भूषण शर्मा के बीच होगा दोनों प्रत्याशियों के समर्थन होने प्रचार प्रसार आरंभ कर दिया है।

रविवार को मैदान में उतरे दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया।  अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पदम कुमार सैनी ने मंडी परिसर में वोट मांगे एसोसिएशन सदस्यों से मिले और अपने चुनावी मुद्दे बात कर समर्थन मांगा।  इस दौरान ओमपाल सैनी ईश्वर चंद्र भारती, सरफराज अंसारी ,हाजी समशुददीन, सुरेश लोधी, ओम प्रकाश, ओमकार, शाहनवाज आदि मौजूद रहे। व्यापारी एकता समिति के अध्यक्ष पद के लिए 261 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है । सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 तक मतदान होगा उम्मीद जताई जा रही है कि 3:00 बजे तक चुनाव के परिणाम आ जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts