जिला स्तरीय योगा चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों को मिला सम्मान
मेरठ। सुभारती विवि में शारीरिक शिक्षा विभाग और जिला मेरठ योगा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय योगा चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिवस पर शिक्षा संकाय के संकाय अध्यक्ष, मेरठ योगासना एसोसिएशन अध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉक्टर संदीप कुमार, कपिल त्यागी सचिव मेरठ योगासना एसोसिएशन, प्रतियोगिता समन्वयक डॉ. निशांत कुमार ने विजेता खिलाडिय़ों को पदक देकर सम्मानित किया।
निर्णायकों की भूमिका में जयवीर सिंह,अंकित कुमार, मुक्ता सिसोदिया, किरण गौर आदि मोजूद रहे सभी निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल जी. के. थपलियाल , मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर शल्या राज ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग की तरफ से डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अंकित सिंह जादौन, सरताज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment