फाइनल मुकाबला आईटीआई और ऋषभ के बीच कल

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दूसरे वर्ग का फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच आईटीआई किंग्स व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में यह मुकाबला 13 साल से 15 साल के खिलाड़ियों के बीच होगा। 

क्रिकेट कोच व आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि समापन व पुरुस्कार वितरण गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में दोपहर तीन बजे होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ईएम स्पोर्ट्सव एसएस स्पोर्ट्स व आरआर स्पोर्ट्स की ओर से खेली उपकरण देकर सम्मानित किया जाएगा। तीनों वर्ग में बेस्ट विकेट कीपर को एडवोकेट आनंद कश्यप की ओर से सम्मनित किया जाएगा। वहीं, मंगलवार को सीनियर वर्ग के टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts