45 लोगों ने दूसरो के जीवन को बचाने के लिए  किया  रक्तदान 

 मेरठ। रविवार को रोटरी क्लब मेरठ प्रभात के तत्वावधान में न्यूटिमा हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 45 लोगों ने दूसरों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान किया। 

 रक्तदान शिविर का शुभांरभ क्लब के अध्यक्ष एमएस जेन व डा संदीप गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान करना महादान है। आपके रक्तदान करने से किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। इस दौरान 45 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सममानित किया गया। इस दौरान डा संदीप गर्ग ने  रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है। 24 घंटे में यह रिकवरी होजाती है। रक्तदान करने से किसी के जीवन को आप बचा सकते है। इस मौके पर क्लब के डा. रीटा गुप्ता, सचिव दीपा गर्ग , वंदना सिंह, राजीव प्रताप सिंह , नंद लाल गुप्ता, सौरभ गर्ग , शामली ठाकुर , प्रेमा सिंह, रो. शमशेर सिंह, डा. श्वेता गर्ग आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts