भाकियू मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घेरा जानी थाना
अमित चौधरी भाकियू अटल के द्वारा चौधरी राकेश टिकैत का सर कलम करने पर इनाम से घोषणा से भड़के कार्यकर्ता
जान से मारने की धमकी , गाली गलौज, समाज में वैमनस्यता , आई टी एक्ट में हुआ मुकदमा दर्ज
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को आगरा निवासी अपने आप को भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव आकर चौधरी राकेश टिकैत के साथ गाली गलौज करने उनका सर कलम करने पर पांच लाख रुपए का इनाम और स्वयं मौका लगने पर सर कलम करने जैसी बात पर भाकियू कार्यकर्ता भड़क गए जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली भरकर जानी थाने पहुंच गए थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष महेश राठौर से उक्त व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराने ओर गिरफ्तार संबंधी उचित कारवाही की मांग की।
थाना अध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही जिसपर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं कार्यकर्ता भड़क गए और थाना जानी में पल्ला बिछाकर हुक्का सुलगा लिया और धरना प्रदर्शन शुरूकर नारेबाजी शुरू कर दी । जिसपर लगभग दो घंटे धरना चला और 6 बजे के बाद पुलिस ने संगठन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट की नकल संगठन कार्यकर्ताओं को थानाध्यक्ष ने सौंप दी। जिसपर कार्यकर्ताओं ने कारवाही की मांग की थानाध्यक्ष महेश राठौर ने जल्द कारवाही करने का आश्वाशन कार्यकर्ताओं को दिया गया ।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम टिकैत परिवार का अपमान नहीं सहेंगे आज मुकदमा दर्ज कराया हे थानाध्यक्ष जल्द कारवाही का आश्वाशन दे रहे जल्द कारवाही नहीं हुई तो हम अनिश्चितकालीन धरना जनपद मेरठ में शुरु करेंगे आज धरना स्थगित किया जाता हे जल्द कारवाही नहीं हुई तो हम आंदोलन की शुरुआत करेंगे आज धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मोनू टिकरी, बोबी, बबलू, भोपाल, अंकित, धीरज,राहुल, केपी प्रधान, उत्तम, सोनू, अनुज , मनोज, विक्रांत, लाला, महेश यादव, रॉबिन यादव, अमीर, सनी प्रधान, कपिल, प्रमोद, चिंटू, उदयवीर, लोकेंद्र, नासिर, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment