गंगा में डूबने से चाचा-भतीजे की मौत

 तेज बहाव के कारण गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा 

 परिजनों में छाया मातम , एसडीआरएफ ने दोनों को निकाला बाहर 

मेरठ।  रविवार को  हस्तिनापुर में गंगा में नहाते वक्त चाचा, भतीजे की डूबकर मौत हो गई। दोनों ही हस्तिनापुर में जैन मंदिरों में दर्शन के लिए दिल्ली शाहदरा से मेरठ आए थे। यहां दोनों गंगास्नान करने उतरे और गहरे पानी में चले गए। जहां अचानक बहाव तेज हुआ और दोनों बह गए।एसडीआरएफ की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। एक की मौके पर दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई।

रविवार को जैन धर्म की पावन तीर्थस्थली हस्तिनापुर में स्थित जैन मंदिरों के दर्शन और भ्रमण के लिए  एटा और दिल्ली के शाहदरा से दो परिवार आए हुए थे। जो आपस में रिश्तेदार हैं। पहले तो सुबह के समय सभी ने यहां पर जैन मंदिरों के दर्शन किए। उसके बाद गर्मी अधिक होने के कारण गंगा दर्शन और स्नान के लिए भीमकुंड गंगा घाट पर पहुंच गए।दोनों ही परिवारों के लोग गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी प्रबल प्रताप और पवन जैन गहरे पानी में चले गए। उन्हें तैरना नहीं आता था। वह बाहर नहीं निकल सके और गंगा में डूबने लगे। वहीं गंगा किनारे पर चीख पुकार मच गई और मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के आपदा मित्र ने दोनों को बाहर निकाला।प्रबल प्रताप जैन निवासी सकरौली जिला एटा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि  उसके चाचा पवन कुमार जैन निवासी शाहदरा दिल्ली की हालत गंभीर थी। उन्हें हस्तिनापुर सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं मामले की सूचना मृतकों के परिजन और रिश्तेदारों को दी गई। परिजनों ने बताया कि पवन और प्रबल प्रताप आपस में चाचा भतीजे थे। दोनों की मौत से जैन समाज में मातम छा गया और दर्जनों स्थानीय लोग घटनास्थल पर भी पहुंच गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts