छेड़छाड़ के आरोपी ने लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराई

 स्कूली छात्रा का पीछा करने वाले युवक की परिजनों ने की थी पिटाई

मेरठ। थाना सरधना  क्षेत्र में एक विचित्र मामला सामने आया है। सेंट चार्ल्स स्कूल में सफाईकर्मी पारस ने थाने में 20हजार रुपए की लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन जब थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने मामले की जांच की, तो एक अलग ही सच्चाई सामने आई।

जांच में पता चला कि पारस स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा का पीछा करता था और उसे घूरता था। इस हरकत के कारण लड़की के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना को छिपाने के लिए पारस ने देर रात थाने पहुंचकर अपने साथ लूट होने की झूठी कहानी गढ़ी।थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की सच्चाई सामने आने के बाद मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा के साथ छेड़छाड़ और पीछा करने का मामला भी प्रकाश में आया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts