कार रेलिंग में टकराने से शामली एसपी ऑफिस में तैनात महिला हेड कास्टेबिल की मौत 

 हादसे में पति व दो बच्चे भी घायल 

 मुजफ्फनगर । मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शामली एसपी कार्यालय में तैनात महिला हेड कांस्टेबल प्रीति (28) की मौके पर मौत हो गई। उनके पति भूपेंद्र (32) और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 


मृतका प्रीति का फाइल फोटो 

 शामली एसपी ऑफिस में तैनात हेड कांस्टेबिल  प्रीति छुट्‌टी लेकर अपने परिवार के साथ मेरठ स्थित घर जा रही थीं। कार उनके पति भूपेंद्र चला रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की  सूचना मिलते ही पुराना कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने महिला हेड कांस्टेबल प्रीति का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक बुढ़ाना जनसुनवाई करने पहुंचे थे। उनका काफिला मेरठ-करनाल हाईवे से गुजर रहा था। हादसा देख उन्होंने गाड़ी रुकवाई। एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts