मेगा शिविरों में 4720 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निस्तरण
600.65 लाख रू0 की रिकार्ड राजस्व वसूली हुई
तीन दिवसीय मेगा शिविरों मे, भारी संख्या मे उपभोक्ता प्रतिभाग कर, हुए लाभान्वित
मेरठ। पीवीवीएनएल द्वारा डिस्कॉम में तीन दिन चले मेगा कैंपों में विभाग ने मौके पर 4720 आवेदनों का गया निस्तरण कर दिया। इस दौरान विभाग को 600.65 लाख रूपये की रिकार्ड राजस्व वसूली हुई है। 5490 आवेदन बिल संशोधन के आए।
मेरठ । मेगा कैंपों का आयोजन 15 से 17 मई तक समस्त 14 जनपदों में किया गया। मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 3039 आवेदन, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 119 आवेदन, मीटर बदलने संबंधी 1316 आवेदन, नये संयोजन निर्गत करने 1016 आवेदन एवं 723 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त जनपदों में कुल 5490 आवेदन बिल संशोधन, राजस्व निर्धारण, मीटर बदलने, नये संयोजन आदि से संबंधित प्राप्त हुये जिनमें से लगभग 4720 आवेदनों का तत्परता से मौके पर निरस्त कर दिया गया, शेष आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं।
डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों में आयोजित मेगा शिविरों में लगभग 600.65 लाख की रिकार्ड राजस्व वसूली प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त 2163 संयोजनो का लगभग 2985.50 कि.वा. लोड मेगा शिविरों मे बढ़ा दिया गया है।
प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि डिस्कॉम सभी सम्मानित उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये कृतसंकल्पित है। उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। प्रबन्ध निदेशक ने आह्वान किया कि मेगा शिविरों मे उपभोक्तओं की समस्याओं का समाधान करने के लिये, भविष्य मे खण्ड / मण्डल स्तर पर भी मेगा कैम्पों का आयोजन किया जायेगा, जिससे उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित हो सके। प्रबन्ध निदेशक ने भारी संख्या मे उपभोक्तओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के निवारण एवं मेगा शिविरों मे रिकार्ड राजस्व वसूली का श्रेय, विद्युत कर्मियों को दिया है, उन्होनें कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि कर्मचारियों/अधिकारियों के अथक प्रयास से, उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का तत्परता से समाधान के साथ-साथ रिकार्ड राजस्व वसूली हासिल हुई।
No comments:
Post a Comment