श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
मेरठ। सी. बी. एस.ई. द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट - घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों का परिणाम 100% प्रतिशत रहा।
विद्यालय से कक्षा दसवी जयन्त त्यागी 490 /500, कृष्णकांत कौशल486/ 500, जस्मित बरार 485/500, सिद्धांत राणा 477 /500, अक्क्षी राणा476 /500, उदिशा अग्रवाल 465/500, चिराग चौधरी464/500, सक्षम गिरि454/500, राधिका शर्मा 449/500 दिव्यांश कुमार 449/500 सक्षम 447/500 वंश कुमार 445/500आदि प्रतिभाशाली रहे।इस प्रतिस्पर्धा में कक्षा 12वीं के छात्रों का रिजल्ट भी काफी प्रशंसनीय रहा। जिसमें विज्ञान वर्ग के छात्र युग स्वामी 94% का रिजल्ट भी काफी सराहनीय रहा। इन सभी छात्रों को हमारे प्रधानाचार्य श्रवण रेड्डी ने विद्यालय में पुष्पगुच्छ एवं भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डीन अंकित अरोरा ने भी सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी।
No comments:
Post a Comment