देश की बेटी के अपमानजनक बयान पर भाजपा मंत्री के विरुद्ध कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

  बोले बयान भाजपा की स्त्री विरोधी मानसिकता और विकृत सोच को उजागर करता

मेरठ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश सरकार के भाजपा नेता एवं मंत्री विजय शाह द्वारा देश की बेटी के संबंध में की गई अमर्यादित, अशोभनीय एवं अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय, मेरठ पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।

महानगर अध्यक्ष  रंजन शर्मा एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे मंत्री द्वारा ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया, जो न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि भारतीय सेना एवं समस्त देशवासियों की भावनाओं को भी ठेस पहुँचाता है। यह बयान भाजपा की स्त्री विरोधी मानसिकता और विकृत सोच को उजागर करता है।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मांग है कि ऐसे असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार नेताओं के विरुद्ध तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सार्वजनिक पदधारी व्यक्ति ऐसी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो।हम  राष्ट्रपति से विनम्र निवेदन करते हैं कि इस गंभीर विषय का संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें, जिससे देश की बेटियों के सम्मान और भारतीय सेना के मनोबल की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रदर्शन करने वालों में  जाहिद अंसारी (पूर्व महानगर अध्यक्ष), हरिकिशन अम्बेडकर (प्रवक्ता), सलीम खान, राजेंद्र जाटव, विजय शर्मा, जितेंद्र चौधरी, चौ. यशपाल सिंह, विनोद सोनकर (सेवादल अध्यक्ष), अमित गोयल, सैयद सलीमुद्दीन शाह, फिरोज रिज़वी, देशपाल गुर्जर, राज केसरी, रोहित पाराशर, मोहम्मद फैज अहमद, चौ. शमशुद्दीन, महेंद्र गुर्जर, रविंद्र सिंह, संजय कटारिया, बबली देवी, रीना शर्मा, सुनीता मंडल, इकरामुद्दीन अंसारी, युसूफ अंसारी खिर्वा, सादिक भारती, के.डी. शर्मा, डॉ. अशोक आर्य, शिवकुमार शर्मा, डॉ. संजीव अग्रवाल, सचिन शर्मा, अनिल अरोड़ा, मुल्ला जी अशरफ, महाकर मावी, शक्ति सिंह, श्री प्रकाश त्यागी, सुमित विकल, रवि कुमार, इमरान अख्तर, तनवीर इलाही, नसीम राजपूत, पीयूष वसिष्ठ, अनस सुल्तान, अजय शर्मा, कल्लू मलिक, इरशाद अंसारी, मुस्तकीम चौहान, सोहैल कारी, मासूम असगर, हरिकिशन प्रजापति, डॉ. इकबाल, सरदार मदन सिंह, सोनम रानी, पंकज चौधरी, सादिक कोटला, संदीप शर्मा, ब्रजराज चौधरी आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts