30 एवं 31 मई को विवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का होगा आयोजन
मेरठ। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में आगामी 30 एवं 31 मई को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उपक्रम आई सी एस एस आर, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दो द्विवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन करने जा रहा है। इस सेमिनार का विषय ’भारत के एकीकरण में सरदार पटेल की विचारधारा एवं उनकी भूमिका के उत्प्रेरक के रूप में मीडिया का योगदान है।
मीडिया को जानकारी देते हुए तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो. प्रशान्त कुमार व डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका एवं उनके प्रयासों को शोधार्थी अध्ययन का केन्द्र बनाएं साथ ही उनकी दूरदर्शिता एवं राष्ट्र के लिए किए गए उनके योगदान को समाज के मध्य व्याख्यित किया जा सके। राष्ट्र की वर्तमान परिस्थतियों में सरदार पटेल के विचार आज भी प्रांसिगक हैं।
सेमिनार की संयोजिका डॉ॰ दीपिका वर्मा ने बताया इस सेमिनार में देश भर के लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षाविद् व मीडिया विशेषज्ञ सरदार पटेल की विचारधारा एवं राष्ट्रीय एकीकरण व संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर चर्चा करेंगे। इस सेमिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला करेंगी। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, आई सी एस एस आर के सदस्य सचिव प्रो. धनजंय सिंह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष कला एवं महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्ववि़द्यालय, रायपुर के पूर्व कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो. बन्दना पाण्डेय, आई आई एम सी के प्रो. प्रमोद कुमार, पांचजन्य के सम्पादक हितेश शंकर, आर्गनाइजर के सम्पादक प्रफुल्ल केतकर, बी एच यू से डॉ. विवेक पाठक, डॉ. कुमकुम पाठक, जागरण लेक सिटी विश्वविद्यालय, भोपाल से डॉ॰ देवर्थि धर, जे सी बोस विश्वविद्यालय से प्रो पवन सिंह मलिक, जे एन यू, दिल्ली से प्रो॰ शुचि यादव, गलगोटिया विश्वविद्यालय से प्रो. आज्ञाराम पाण्डेय व प्रो॰ ताशा परिहार आदि वक्ता के रूप मेे उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त इस राष्ट्रीय सेमिनार में दो सौ प्रतिभागियों के सम्मिलित होने का अनुमान है। इस सेमिनार को कुल आठ सत्रों में बांटा गया है, जिसमें उद्घाटन, समापन, पांच तकनीकी सत्र तथा एक सांस्कृतिक सत्र भी रखा गया है।
No comments:
Post a Comment