घर के बाहर टहल रहे रिटयर्ड अधिकारी से बदमाशों ने लूटा मोबाइल
भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने दर्ज की मोबाइल लूट रिपोर्ट
मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र में फूलबॉग कॉलोनी में घर के बाहर टलहने के लिए निकले एक रिटायर्ड अधिकारी से बदमाशों ने माेबाइल लूट लिया। जब रिटायर्ड अधिकारी थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिस पर रिटायर्ड अधिकारी ने भाजपा नेता से सम्पर्क किया। भाजपा नेताओं के हंगामा करने के बाद नौंचदी पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज की।
फूलबाग कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार शर्मा सोमवार की देर शाम अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाश उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित से शिकायत ली, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद रिटायर्ड अधिकारी ने भाजपा नेता अंकित चौधरी से संपर्क किया।भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। अंकित चौधरी ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने पहले जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया।लगभग तीन घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने कहा कि अगर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस का यह व्यवहार है, तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा। उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment