मोबाइल हैक कर क्रेडिट कार्ड से 49 हजार उड़ाए

बीमा पॉलिसी की किश्त कटने का झांसा देकर कराया एप डाउनलोड

मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में आजमाबाद  के एक युवक से साइबर ठगों ने मोबाइल हैक कर क्रेडिट कार्ड से 49 हजार रूपये उड़ा लिए। पीड़‍ित को बीमा पॉलिसी की किस्त कटने का झांसा देकर मोबाइल में एप डाउनलोड कराया। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

नगली आजमाबाद निवासी ललित कुमार ने बताया कि 10 मई को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। ट्रूकॉलर एप पर इंडसइंड बैंक का नाम दिखाई दे रहा था। कॉलर ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से बीमा पॉलिसी की किश्त कटेगी।ललित कुमार ने कहा कि उनकी कोई बीमा पॉलिसी नहीं है। इस पर कॉलर ने कहा कि बीमा पॉलिसी का एप ऑनलाइन खुला हुआ है। वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर एक एप डाउनलोड कराया। इस बीच मोबाइल में कुछ सेटिंग भी बदलवाई। एक मैसेज आने की बात आरोपी कहता रहा लेकिन उसका मोबाइल हैक कर आरोपियों ने 49,925 रुपए निकाल लिए। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts