डी मोंटफोर्ट एकेडमी में टिटनेस/ डिप्थीरिया टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन

बिजनौर । डी मोंटफोर्ट एकेडमी में  10 वर्ष एवं 16 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष टिटनेस एवं डिप्थीरिया टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर  'टीकाकरण सप्ताह' के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मेरठ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों को टिटनेस/ डिप्थीरिया का टीका लगाया गया।

टीकाकरण प्रक्रिया एएनएम गीता और आशा कार्यकर्ता मितलेश द्वारा पूरी की गई, जबकि पूरे कार्यक्रम की निगरानी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक आदित्य गौतम ने की। इस महत्वपूर्ण पहल ने छात्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।

कार्यक्रम में डॉ. समीर वर्मा (प्रधानाचार्य), नीना पांडे (उप-प्रधानाचार्य), और डॉ. केके शर्मा (शैक्षिक निदेशक) ने भी सहभागिता की और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। डॉ. केके शर्मा ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य सुधार प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल छात्रों को बीमारियों से बचाते हैं, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी बनाते हैं। उन्होंने इस अभियान की स्थिरता और प्रभावशीलता पर जोर देते हुए इसे भविष्य में जारी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

विद्यालय प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य डॉ समीर वर्मा ने कहा , डी मोंटफोर्ट एकेडमी भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, ताकि विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित किया जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts