रुबीना दिलैक के वेस्टर्न अवतार की वायरल हो रहीं तस्वीरें
मुंबई। टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रुबीना दिलैक एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका ट्रेडिशनल लुक लोगों को जितना पसंद आता है, उतना ही पसंद वह उन्हें वेस्टर्न अवतार में भी करते हैं। फैंस की डिमांड पर रुबीना ने अपना एक और लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई रील्स को कई तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है, जिसमें वह वेस्टर्न लुक में दिखाई दे रही हैं। वह मैरून कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। इस रील को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'बस यूं ही'
इससे पहले उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी में फोटोशूट शेयर किया था, जिसमें अपने देसी अंदाज को बेहतरीन बनाने के लिए उन्होंने बालों को खुला रखा और कानों में हैवी ईयरिंग्स पहने। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छुपता।' इस फोटोशूट पर एक्ट्रेस निशा रावल ने कमेंट किया था, उन्होंने लिखा- 'हमेशा प्यार बांटती रहो।' एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने कमेंट में लव इमोजी शेयर किया।
No comments:
Post a Comment